रांची, मई 21 -- रांची। चिरंजीवी स्कूल में आयोजित दस दिवसीय समर कैंप का बुधवार को समापन हो गया। इसमें विभिन्न स्पर्द्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए समर प्रिंस और समर प्रिंसेस का खिताब क्रमशः गोरांग सिन्हा और आकृति खवास को मिला। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कथक नृत्य कलाकार विपुल नायक ने दोनों विजेताओं को पुरस्कृत किया। समर कैंप में ड्रॉइंग, पेट शो, फ्रूट कार्विंग, पेंटिंग, सेमी-क्लासिकल तथा वेस्टर्न डांस, योगा, क्राफ्ट मेकिंग, क्विज, कविता पाठ, टैटू मेकिंग गतिविधियों में छात्रों ने भाग लिया। स्कूल की निदेशक डॉ माया कुमार ने सभी बच्चों को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अर्चना सिन्हा ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...