रुडकी, मई 21 -- जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बुधवार को ग्राम सल्हापुर तहसील रुड़की राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में जनता मिलन कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ट्यूबवेल विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियो के न पहुंचने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जनता दरबार में चकबंदी, राशन कार्ड , वृद्धा पेंशन, विद्युत पोल लगाने, शिक्षा व्यस्था दुरस्त करने ,पानी आदि से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज कराई गई। जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। डीएम ने कहा कि गांव में कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसके पिता की मृत्यु हो गई हो और व्यक्ति का विरासतन में नाम दर्ज न हुआ हो उनका नाम विरासतन दर्ज किया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को ग्राम निवासी योगेंद्र को उत्तरजीवी प्रमाणपत्र अतिशीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्हो...