मैनपुरी, जून 2 -- थाना क्षेत्र के ग्राम कोसोन में युवक की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में रविवार की देर रात चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एक आरोपी को पुलिस ने जसराना पुलिस की मदद से हिरासत में भी लिया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। उधर सोमवार को घिरोर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया। एसपी के निर्देश पर इस मामले में दो टीमें बनाई गई हैं जो हत्यारोपियों की तलाश कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि जिस आरोपी को हिरासत में लिया गया है उससे पूछताछ जारी है। जल्द इस घटना का खुलासा होगा। फिरोजाबाद के जसराना थाना क्षेत्र के ग्राम हिन्दूपुर निवासी 20 वर्षीय गौरव राजपूत पुत्र रामौतार राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रविवार को दोपहर बाद उसका शव घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम कोसोन के...