औरैया, नवम्बर 13 -- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई सहार का त्रैवार्षिक अधिवेशन गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र बीआरसी सहार पर संपन्न हुआ। अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया तथा संगठन के आगामी कार्यक्रमों एवं शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र विश्वकर्मा मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एआरपी लक्ष्यदीप और प्रदीप राजपूत शामिल हुए। अधिवेशन में संगठन के हाल ही में हुए जयपुर अधिवेशन के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। साथ ही शिक्षक साथियों से संगठन को मजबूत करने और शिक्षकों की हितकारी नीतियों के लिए एकजुटता का आह्वान किया गया। बैठक में वक्ताओं ने टेट अनिवार्यता के मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इस पर जल्द समाधान निकालना चाहिए ताकि व...