रिषिकेष, मई 7 -- पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बुधवार को छात्र संसद का गठन किया गया, जिसमें गौरव खंडूरी प्रधानमंत्री और रोहित नेता प्रतिपक्ष निर्वाचित हुए। बुधवार को ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र संसद के विभिन्न पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया हुई। जिसमें विभिन्न कक्षाओं से चयनित योग्य सांसदों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। प्रधानमंत्री पद पर गौरव खंडूरी 37 मतों से विजय हुए। उप प्रधानमंत्री पद पर अंशुमान कुकरेती नौ मतों से विजयी घोषित किए गए। सेनापति पद पर गौरव गैरोला 8 जबकि उप सेनापति पद पर अक्षत नेगी 6 मतों से विजयी हुए। संसदीय कार्यमंत्री सुशांत सेमवाल, नेता प्रतिपक्ष रोहित, संसदीय कार्य मंत्री हार्दिक गोसाईं, अनुशासन प्रमुख दीपांशु रावत, पुस्तकालय प्रमुख अनीश जोशी, प्रतियो...