जमशेदपुर, फरवरी 3 -- जमशेदपुर। गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार ने टीनप्लेट मैदान में छापेमारी कर लोडेड पिस्तौल के साथ नानक नगर के गौतम घोष को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके साथी अंकित और सन्नी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार शाम 4:30 बजे टीनप्लेट मैदान में छापेमारी की थी इधर, केस दर्ज कर पुलिस ने गौतम घोष को जेल भेज दिया। वहीं, उसके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...