गया, सितम्बर 5 -- ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) गया में 27वीं पासिंग आउट परेड शनिवार को होनी है। इसके पूर्व शुक्रवार को ऑफिसर कैडेट्स के गौरवान्वित परिवारों को सम्मानित करने के लिए एक भव्य गौरव पदक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ऑफिसर कैडेट के अभिभावकों को देश सेवा के लिए अपने पुत्र को समर्पित करने के लिए सम्मानित किया गया। कैडेटों ने समारोह के दौरान घुड़सवारी, सेना सिम्फनी बैंड, सेना मार्शल आर्टस का हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। ऑफिसर कैडेट का शानदार प्रस्तुति देख दर्शक दीर्घा में बैठे लोग रोमांचित हो उठे। सेना के उच्चाधिकारियों, तमाम गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया। सभी ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, मध्य कमान का हुआ स्वागत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ...