हजारीबाग, मार्च 10 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता स्थानीय गुरु नानक पैलेस में झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ, रविवार को स्वागत सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर जिले में नवनियुक्त पीजीटी शिक्षकों एवं प्रयोगशाला सहायकों को तिलक लगाकर तथा अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक श्री प्रदीप प्रसाद ने सभी नवनियुक्तों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के हित में सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने कहा कि शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए संघ सदैव तत्पर और संघर्षरत है। बतौर अतिथि झारोटेफ के जिलाध्यक्ष श्री रंजीत कुमार वर्मा ने एमएसीपी सहित कई मांगों पर हो रहे सकारात्मक प्रयासों के बारे में सभी को जानकारी दी।। जिलाध्यक्ष श्री उदय शंकर मंडल ने अपने अध्यक्षीय ...