मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- मुरादाबाद। भाजपा ने सभी को सम्मान दिया। जनजातीय समाज के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। जनजातीय समाज की शान बिरसा मुंडा भगवान की 150वीं जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह बातें यूपी के औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहीं। मंगलवार को बुद्धि विहार स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि बिरसा मुंडा एक भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी लोकनायक और धार्मिक सुधारक थे। जो ब्रिटिश शासन के खिलाफ मुंडा जनजाति के विद्रोह का नेतृत्व करने के लिए प्रसिद्ध हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में जनजातीय समाज के सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए। वनटांगिया मुसहर समुदायों को सरकारी पहचान और आवास,राशन,पेंशन, स्वास्थय सुविधा का लाभ दिया। वंदेमातरम नहीं गाने वालों क...