नई दिल्ली, मई 2 -- असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई को लेकर शुक्रवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि गोगोई के बच्चे भारतीय नागरिक नहीं हैं। सरमा ने कहा, 'मेरे पास सबूत है कि गौरव गोगोई के बेटे और बेटी भारतीय नागरिक नहीं हैं। हम जांच कर रहे हैं कि उन्होंने वहां (पाकिस्तान) 15 दिनों तक क्या किया। पाकिस्तान में कोई पर्यटन स्थल नहीं है। वहां केवल आतंकवादी अड्डे हैं। 100 फीसदी पुष्टि हो चुकी है कि वह वहां गए थे, लेकिन 15 दिनों तक उन्होंने वहां क्या किया? यह बड़ा सवाल है।' उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा और गौरव गोगोई भारत से ज्यादा पाकिस्तान की चिंता करते हैं। यह भी पढ़ें- सेना की वेबसाइट हैक करने की नाकाम कोशिश, टैटू क्यों हटवा रहे कश्मीरी; टॉप-5 यह भी पढ़ें- आर्मी स्कूल से लेकर मेडिकल वेबसाइट तक, पाकिस्तानी ...