नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- बिग बॉस 19 के इस हफ्ते के कैप्टेंसी टास्क में घरवालों के बीच काफी बहस देखने को मिली। रिपोर्ट्स की मानें तो टास्क के बाद गौरव खन्ना घर के नए कैप्टन बने। हालांकि, अब खबर है कि गौरव खन्ना सिर्फ आधे घंटे के कैप्टन बने। इसके बाद बिग बॉस ने उन्हें कैप्टेंसी से हटा दिया। गौरव खन्ना की कैप्टेंसी छिनने के बाद घरवालों ने घर के नए कैप्टन के लिए वोट दिए। घरवालों के वोट से घर के कैप्टन कोई और नहीं बल्कि शहबाज बदेशा बने।गौरव खन्ना के सामने आए ये ऑप्शन फिल्म विंडो की रिपोर्ट के मुताबिक, गौरव खन्ना को ऐप रूम में भेजा गया। वहां, गौरव खन्ना के सामने ऑप्शन रखा गया कि वो घर के लिए 30 पर्सेंट राशन, पूरे घर का नॉमिनेशन के साथ कैप्टन बन सकते हैं, या तो वो शहबाज को कैप्टन बना दें और 100 पर्सेंट राशन लें और कोई नॉमिनेशन नहीं होगा। गौरव खन्...