नई दिल्ली, जनवरी 30 -- गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग या नेगेटिविटी का शिकार होती रहती हैं। अब हाल ही में आकांक्षा ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है जिस रिश्ते की बुनियाद में सिर्फ जरूरतें हो, वहां दिल हमेशा कुर्बान होता है। इस पोस्ट के बाद लोग अनुमान लगाने लगे कि कहीं आकांक्षा और गौरव के बीच कहीं कुछ विवाद तो नहीं है। लेकिन बता दें कि इनके फैंस के लिए गुड न्यूज है।आकांक्षा का नया प्रोजेक्ट आकांक्षा ने दरअसल जो पोस्ट किया था वो उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का है जिसमें उनके साथ अली हसन और कुंवर अमर होंगे। उन्होंने दोनों के साथ एक फोटो शेयर की और उनके पोस्ट के साथ जो उन्होंने भी आकांक्षा की तरह शेयर किया था। इस प्रोजेक्ट की अनाउंसेंट शेयर कर उन्होंने लिखा, जब अच्छी स्टोरीज आती हैं तो मैजिक होता है। अली और कुं...