नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- गौरव खन्ना को अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया के रोल में काफी पॉप्युलैरिटी मिली। जब उन्होंने शो छोड़ा तो फैन्स का दिल टूट गया। शो छोड़ने की वजह क्या है, इसके पीछे कई कयास लगाए जाने लगे। यह भी कहा गया कि उनकी रुपाली गांगुली से अनबन थी। अब गौरव खन्ना ने रुपाली गांगुली की तारीफ की है। उनका कहना है कि वह बहुत अच्छी इंसान है। यह भी बताया कि वह उन्हें दोस्त क्यों नहीं कहते।रुपाली के रोने से इम्प्रेस्ड थे गौरव गौरव खन्ना ने सिद्धार्थ कनन के शो पर रुपाली गांगुली की तारीफ की। वह बोले, 'वह मेरी बेस्ट को-स्टार्स में से हैं। मैं उनको शुरुआती समय में बोलता था, आप रोती कैसे हो? टीवी में रोने के बहुत ढंग हैं। शुरू में मैं इम्प्रेस्ड था कि वह रोती हैं तो महिलाएं उनके किरदार से कनेक्ट करती हैं। वह बहुत बढ़िया हूं और मैं कुछ कहने वा...