नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- बिग बॉस 19 शनिवार का वीकेंड का वार गौरव खन्ना के लिए बहुत खास रहा।सलमान खान ने सभी घरवालों के सामने कहा कि वो गौरव खन्ना के साथ काम करेंगे। पहले सलमान खान ने सभी घरवालों से गौरव खन्ना के गेम को लेकर सवाल किया। घरवालों ने अपनी-अपनी राय दी। प्रणित ने कहा कि गौरव खन्ना बैकफुट पर खेलते हैं। वहीं, तान्या ने कहा कि गौरव खन्ना की दोहरी पर्सनालिटी है। फरहाना ने कहा कि गौरव खन्ना सबके साथ बनाकर रखते हैं। घरवालों की बातें सुनकर सलमान खान ने कहा कि हमने देखा है कि अगर उन्हें किसी से बातें करनी हैं तो कहेंगे कि मैं डायरेक्टली भी बोलूंगा, लेकिन तेरा भी कनेक्शन अच्छा है तो तू भी समझा दे देना।गौरव के बारे में सलमान का सवाल इसके बाद सलमान खान ने कहा कि वो लोगों को जो बातें पहुंचाते हैं, वो सही होती हैं या गलत? इसपर घरवालों ने कहा ...