नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- 'बिग बॉस 19' का खिताब गौरव खन्ना के नाम हो गया है। गौरव खन्ना की जीत पर उनकी पत्नी आकांक्षा का रिएक्शन तो सबने देखा है। वहीं अब उनके पिता विनोद खन्ना का बयान आया है। उन्होंने बताया कि 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने से पहले गौरव कानपूर में ही थे। विनोद खन्ना बोले, 'जब उसके पास बिग बॉस का ऑफर आया था तब मैंने कहा था कि इसमें जाकर क्या करोगे, लड़ाई-झगड़ा होता रहता है तो गौरव ने कहा कि पापा जाकर देखते हैं कैसा होता है।' जेएमडी न्यूज को दिए इंटरव्यू में विनोद खन्ना ने कहा, 'मैंने कहा कि कि ध्यान रखना बेटा कि बस कुछ ऐसी चीज न हो। भगवान की दया से सब सही रहा। पिछले तीन महीने से वहीं ध्यान लगा रहता था। लोगों का, फैंस का प्यार मिला है।' वहीं गौरव की मम्मी ने कहा, 'मैंने बहुत मना किया था। मैंने कहा था कि बिग बॉस में मत जाओ क्योंकि हम ...