नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- 'बिग बॉस 19' के विनर गौरव खन्ना के माता-पिता ने इंटरव्यू दिया है। गौरव की मम्मा ने इंटरव्यू के दौरान तान्या मित्तल के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि लड़की अच्छी है। भगवान को भी मानती है, लेकिन थोड़ा ज्यादा फेकती थी। वहीं गौरव के पिता का मानना है कि इन्हीं बातों का तान्या को फायदा मिला और वो शाे की फाइनलिस्ट बनी थीं।क्या बोलीं गौरव की मम्मी? गौरव की मम्मा ने यूट्यूब चैनल मंच को दिए इंटरव्यू में कहा, "फेक थी थोड़ी। हा हा हा। नहीं, ऐसे अच्छी लड़की है। भगवान को मानती है, लेकिन थोड़ा ज्यादा बोल रही थी कि मेरा घर इतना बड़ा है, मेरे वॉर्डरोब इतना बड़ा है। सब गलत लग रहा था लोगों को। अब हो सकता है उसका हो भी। हम नहीं कह सकते हैं, लेकिन थोड़ा ज्यादा शो ऑफ कर रही थी। सिर्फ यही उसमें खराबी थी जिस भी चीज का नाम ले रहे थे उस चीज की फै...