नई दिल्ली, जनवरी 13 -- 'बिग बॉस 19' के विनर गौरव खन्ना ने 'अनुपमा' के प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ हाथ मिलाया है। वह उनकी सीरीज 'जब जोडिएक्स मेट' में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज का आज ट्रेलर रिलीज हुआ है। इतना ही नहीं, इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस हुई है। खास बात ये है कि इस सीरीज में गौरव के साथ 'बिग बॉस 19' की अशनूर कौर भी हैं।क्या है इस सीरीज की कहानी? 'जब जोडिएक्स मेट' की शुरुआत गौरव खन्ना से होती है। गौरव कहते हैं, 'कहते हैं भगवान ने हर इंसान को एक राशिफल के साथ भेजा है ताकि हम उस राशिफल की मदद से अपने लिए सही हमसफर ढूंढ सकें।' इसके बाद शो में 12 अलग-अलग राशिफल वाली लड़कियों की लव स्टोरी दिखाई जाती है।इस सीरीज में कौन-कौन है? इस सीरीज में निशि सक्सेना, विप्लव शर्मा, तुषार ढेम्बला, निधि शेट्टी, उर्वशी ढोलकिया, सचिन त्यागी, ज़ान खान, पुष्पा प...