गोरखपुर, अप्रैल 8 -- जैतपुर, हिदुस्तान संवाद। पिपरौली ब्लॉक के ग्रामसभा नगवां स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में सदर सांसद रविकिशन शुक्ल और विधायक प्रदीप शुक्ला ने पहुंचकर कन्या पूजन किया। सांसद रवि किशन ने कहा कि हमें गौरव और संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आना होगा। कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से आपसी एकता और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। वहीं विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा से ही मानव हित सुरक्षित होगा। मंदिर के जीर्णोद्धार की अध्यक्षता बामती सेवा संस्थान के राजाराम सिंह ने की। इस दौरान सोनू प्रजापति, सत्यम प्रजापति, अंकित मल्ल, विनोद पाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...