गढ़वा, जनवरी 27 -- रमना, प्रतिनिधि। यूजीसी से जुड़े हालिया प्रावधानों को लेकर क्षत्रिय गौरव एकता मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड के मड़वनिया में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जितेंद्र कुमार सिंह ने की। बैठक में यूजीसी से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई और इसके सामाजिक व शैक्षणिक प्रभावों पर विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने कहा कि यूजीसी से जुड़े फैसलों पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए। यह नियमावली समाज को बांटने वाली है, जिसका समाज विरोध करता है। उस दौरान मंच के सदस्यों ने संगठन को और मजबूत करने तथा यूजीसी से संबंधित तथ्यों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। बैठक में उपस्थित लोगों ने शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने की आवश्यकता पर सहमति जताई। मौके पर क्षत्रिय गौरव एकता मंच के प्रखंड अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ विक्की...