बलिया, नवम्बर 18 -- बलिया, संवाददाता। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की ओर से मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान और नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत हुआ। छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मनोरंजन किया। इस दौरान फ्रेशर और फेयरवेल समारोह भी हुआ। गौरव आनंद सिंह को मिस्टर फेयरवेल तथा अफसाना परवीन को मिस फेयरवेल के रूप में सम्मानित किया गया। नवप्रवेशित छात्रों में मिस्टर फ्रेशर के रूप में मन गुप्ता और मिस फ्रेशर के रूप में शिखा सिंह को चुना गया, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और उत्साह से सभी का मन मोह लिया। जयप्रकाश नारायण ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह थे। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त, विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार चौबे और विभ...