बिहारशरीफ, नवम्बर 18 -- गौरव : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिल्ली में डीएम व डीडीसी को किया सम्मानित सिंचाई व जल संचयन में नवाचार में नालंदा जिले ने जल संचयन में बनाया रिकॉर्ड अब तक बनाए गए हैं 175 चेकडैम व 7,494 सोख्ता 7416 आहर पइन के जीर्णोद्धार से जल संचयन को मिली गति 595 भवनों की छतों पर हो रही रेनवाटर हार्वेस्टिंग फोटो : दिल्ली डीएम : नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मेडल के साथ डीएम कुंदन कुमार व डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जल संचयन में नालंदा जिले ने वर्ष 2024 में बेहतर काम कर रिकॉर्ड बनाया है। इसके लिए नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने डीएम कुंदन कुमार व डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर को मेडल देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें सिंचाई व जल संचयन में नावाचार के लिए दि...