बिहारशरीफ, जून 26 -- गौरव : रग्बी में नालंदा की टीम ने जीता रजत पदक पटना रहा अव्वल तो नवादा को कांस्य पदक से करना पड़ा संतोष 11वीं जूनियर रग्बी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 32 टीम हुई थी शामिल फोटो : रग्बी खेल : पटना में रजत पदक के साथ नालंदा की टीम। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। रग्बी में बालिका वर्ग में नालंदा की टीम ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। इसमें पटना की टीम अव्वल रही, जबकि नवादा की टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 11वीं जूनियर रग्बी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों की 32 टीमें शामिल हुई थीं। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की अगुआई में पटना में 11वीं जूनियर रग्बी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हुई। इसमें नालंदा जिला की बेटियों ने रजत पदक जीतकर नालंदा का मान बढ़ाया है। इस जीत को कैप्टन अल्पना कुमा...