भभुआ, अप्रैल 3 -- वर्ष 1938 में मध्य विद्यालय के रूप में हुई थी स्थापना, अब इंटर तक पढ़ाई शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं बच्चे, 50% करते हैं प्रथम श्रेणी से पास ग्राफिक्स 23 शिक्षक पदस्थापित हैं धनेछा विद्यालय में 1196 छात्र नामांकित हैं प्लस टू स्कूल में 21 कमरे उपलब्ध हैं बच्चों को पढ़ने के लिए (पटना का टास्क) दुर्गावती, एक संवाददाता। प्रखंड का सबसे पुराना धनेछा का हाई स्कूल है। इसका अतीत गौरवशाली रहा है। इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 1938 में की गई थी। तब मध्य विद्यालय स्तर तक की पढ़ाई होती थी। इसके बाद वर्ष 1945 में इसे अपग्रेड कर उच्च विद्यालय का दर्जा दिया गया। एक हिन्दी दैनिक प्रेस के संपादक व पीटीआई के अध्यक्ष रहे रामसुंदर सिंह ने स्कूल के लिए जीटी रोड के सटे सात एकड़ कीमती जमीन दान में दिया था। अब इस विद्यालय का नाम राजकीयकृत प...