सिमडेगा, दिसम्बर 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले के प्राचीन धरोहरो के सीने में दबे प्राचीन इतिहास को लोगों तक पहुंचाने की पहल डीसी कंचन सिंह के द्वारा शुरु की गई है। डीसी कंचन सिंह शनिवार को सदर प्रखंड स्थित कुडरुम और बीरु गांव का भ्रमण कर इतिहास के पन्नो को पलटने का काम किया। कुडरुम में पत्थरों पर उकेरी गई वर्षो पुरानी आकृतियां और मुर्तियों के माध्यम से डीसी ने जिले के गौरवशाली अतित के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए पूरातत्व विभाग को सर्वे करने के लिए बुलाने का निर्देश डीएसओ मनोज कुमार को दिया। इसी तरह बीरु गांव में भी बीरु राजवंश से जुडे भवनो, मंदिर, मुनि गुफा, सुर्य मंदिर, तालाब, पहाड़ सतघरवा आदि स्थलों का भी भ्रमण कर डीसी ने सभी प्राचीन धरोहरो को संरक्षित और संवर्धन करने की बात कही। डीसी ने एसी ज्ञानेंद्र और डीएसओ मनोज कुमार को प...