सिमडेगा, नवम्बर 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झारखंड@25 के तहत शुक्रवार को आयोजित जतरा कार्यक्रम का स्वागत नीचे बाजार पेट्रोल पंप के समीप किया गया। माया अग्रवाल के द्वारा डीसी कंचन सिंह और एसपी एम अर्शी को आदिवासी संस्कृति के अनुरूप अंग वस्त्र और पगड़ी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर डीसी और एसपी ने केक काटकर भी पूरे जिले वासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी। इधर जतरा कार्यक्रम में पारंपरिक परिधान पहने, ढोल मांदर की धुन पर थिरकते अधिकारी एवं जनता ने जिले की संस्कृति, संस्कार और परंपरा की जीवंत प्रस्तुति की झलक पेश करते हुए अपनी विरासत को संजोए रखने का संकल्प लिया। इधर कार्यक्रम के तहत डीडीसी दीपांकर चौधरी के नेतृत्व में यात्रा में शामिल सभी लोग झूमते नाचते हुए अल्बर्ट एक्का स्टेडियम से शहर का भ्रमण करते हुए ...