अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक यूनानी फार्मास्यूटिकल संस्थान दवाखाना तिब्बिया कॉलेज 75 वर्ष पूरा होने पर प्लेटिनम जुबली समारोह मनाने जा रहा है। समारोह में संस्थान की सात दशक की सेवा, नवाचार और पारंपरिक स्वास्थ्य प्रणाली में दिए योगदान का उत्सव मनाया जाएगा। मेम्बर इंचार्ज प्रो. रियाज अहमद, कार्यवाहक मैनेजर मोहम्मद शारिक आजम व प्रोडक्शन मैनेजर डा. अब्दुल्ला व जनसंपर्क अधिकारी उमर सलीम पीरजादा ने बताया कि 1950 में एक साधारण दवाखाने के रूप में स्थापित, जिसका उद्देश्य उस समय संकटग्रस्त हो रही प्राचीन यूनानी चिकित्सा पद्धति को संरक्षित करना था। डीटीसी आज वैज्ञानिक मानकों, गुणवत्तापूर्ण तैयारियों और जनस्वास्थ्य के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता के साथ यूनानी दवा निर्माण में देश का एक विश्वसनीय नाम...