कोडरमा, नवम्बर 28 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत रांची में आयोजित कार्यशाला में कोडरमा जिला अस्पताल को उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उपायुक्त के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु दिया गया। कार्यक्रम में झारखंड के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रांची एवं कोडरमा सदर अस्पतालों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी जिलों के सदर अस्पतालों में आयुष्मान एवं अबुआ स्वास्थ्य कार्डधारक मरीजों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ उपलब्ध हों। उन्होंने दोनों जिलों के चिकित्सकों, पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी। सीईओ डॉ. सुनील कुमार बरनवाल ने बताया कि राज्य में डिजिटल हेल्...