मुंगेर, नवम्बर 22 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। टेटियाबंबर प्रखंड के गौरवडीह पैक्स में शुक्रवार से किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीद शुरू की गई। बीसीओ केदार प्रसाद सिंह ने क्रय केंद्र का शुभारंभ किया गया। पैक्स अध्यक्ष मनोरंजन कुमार यादव ने बताया कि पहले दिन 100 क्विंटल धान की खरीद की गई। बीसीओ केदार प्रसाद सिंह ने बताया कि इस वर्ष साधारण धान का समर्थन मूल्य 2390 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जबकि बेहतर गुणवत्ता वाले धान के लिए 2400 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है, कि किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य मिले और उन्हें बाजार में कम कीमत पर बेचने के लिए मजबूर न होना पड़े। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे धान की बिक्री केवल अधिप्राप्ति केंद्रों पर ही करें, क्योंकि खुले बा...