सिद्धार्थ, अक्टूबर 10 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के गौरडीह गांव में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर पर धावा बोल कर लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वह मामले को संदिग्ध बता रही है। गौरडीह निवासी महबूब के घर बुधवार की रात चोरी की वारदात हुई। चोरों ने घर में रखे सोने चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ किया और चलते बने। पीड़ित महिला शारिरुन निशा ने बताया कि चोरी हुए जेवरों की कुल कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है। इनमें से करीब Rs.60 हजार रुपये के गहने उन्होंने एक माह पहले ही खरीदे थे जिन्हें पहनने का अवसर तक नहीं मिला। उन्होंने बताया कि सभी गहने अलमारी में रखे थे। बताया कि घर के अंदर कुछ हलचल महसूस होने पर बेटी की आंख खुल गई थी। उसने दो अजनबी व...