औरंगाबाद, जनवरी 28 -- दाउदनगर प्रखंड के गौरडीहां पंचायत में पैक्स चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। यहां 64 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाताओं ने भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। मतदान केन्द्रों पर अपनी बारी के लिए मतदाता घंटों लाइन में खड़े रहे। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। सुबह से ही मतदान करने में मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। पदाधिकारियों ने मतदान कराने पहुंचे मतदान कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिना वैध पहचान पत्र के किसी भी मतदाता को अंदर नहीं जाने दें। अधिकारियों नें कहा कि अगर बिना पहचान पत्र के कोई भी मतदाता मतदान करने की बात करता है या मतदान केंद्र पर हंगामा करता है तो उसकी सू...