फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 20 -- सिवारा /कायमगंज, संवाददाता शनिवार को कंपिल थाना क्षेत्र के गांव गौरखेड़ा निवासी दिव्यांग राजीव जोशी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान राजीव लघुशंका के लिए पास में बने शौचालय में गया और अंदर से कुंडी लगाकर लघुशंका करने बैठ गया। कुछ देर बाद अंदर से तेज धमाके की आवाज आई। परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। स्वास्थ्यकर्मी मौके पर पहुंचे और मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़ा गया तो राजीव बेहोश मिला। उसे बेड पर लिटाकर ऑक्सीजन दी गई। डॉक्टर ने पल्स रेट कम होने पर उसे उच्च चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया। परिजन राजीव को ई-रिक्शा से ट्रांसपोर्ट की ओर ले गए। वहीं रिश्तेदार का इंतजार करते समय राजीव की सांसें थम ...