जहानाबाद, नवम्बर 24 -- जहानाबाद , निज प्रतिनिधि। शहर के दो स्थानों से सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी एवं जाफरगंज से अपराधियों ने बारात आये दो लोगों की दो बाइकों की चोरी कर ली। घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी है। बताया गया है कि शकूराबाद थाना क्षेत्र के चिकसौरा गांव निवासी अमृत राज गौरक्षणी में रहते हैं और बाइक से अपने परिवार के एक सदस्य की बारात जाफरगंज में आये हुए थे। चोरों ने उनकी बाइक को ले भागा। दूसरी घटना गौरक्षणी इलाके की है। काको थाना क्षेत्र के सैदपुर के रहने वाले अभिषेक कुमार बारात में शामिल होने के लिए गए हुए थे और एक निजी मैरिज हॉल के समीप बाइक को खड़ी कर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने चले गए। इसी दौरान चोरों ने उनकी बाइक गायब कर दी। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...