सासाराम, अक्टूबर 10 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के सासाराम-आरा राज्यस्तरीय पथ पर गौरक्षणी मोहल्ले में अनियंत्रित कार ने एक महिला समेत तीन को रौंद दिया। घटना में सभी बुरी तरह से जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद कार पेड़ में टकरा गई। सभी घायलों का इलाज शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है। वहीं घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं चालक की पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...