जौनपुर, मार्च 5 -- जलालपुर। गौरक्षक की पिटाई करने वाले दीवान को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। सोमवार की रात गौरक्षक दल को सूचना मिली कि एक पिकअप पर दो गाय लादकर तस्कर गोकशी करने के लिए ले जा रहे हैं। सूचना पर गौरक्षक दल के लोग हौज टोल प्लाजा पर पिकअप को रोककर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पिकअप लेकर थाने पहुंची। साथ में गोरक्षक भी थाने पर पहुंच गए थे। एक गोरक्षक थाने के आफिस में घुसने लगा। ड्यूटी पर तैनात दीवान नीलरतन यादव से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दीवान ने गोरक्षक की पिटाई कर दी। इस बात की जानकारी अन्य गोरक्षकों को हुई। एक साथ सभी लोग थाने पर पहुंच गए। उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी। इसके बाद दीवान को लाइन हाजिर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि दीवान को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लाइन हाजिर किया गया ...