नई दिल्ली, अगस्त 29 -- महाराष्ट्र में गौ रक्षकों को लेकर भाजपा में टकराव शुरू हो गया है। भाजपा की तरफ से विधान परिषद के सदस्य सदाशिव खोत ने गौरक्षकों की एक लॉबी पर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर उनकी पार्टी में उनका विरोध शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ-साथ किसान नेता शरद जोशी को अपना गुरु मानने वाले खोत ने इस पूरे प्रकरण पर अपनी स्थिति को साफ करते हुए इस बात की वकालत की कि किसानों को यह अधिकार होना चाहिए कि वह अपने पशुओं के साथ, जो करना चाहें कर सकते हैं। इस मामले को लेकर पिछले एक महीने से महाराष्ट्र में व्यापारी और पारंपरिक कसाई कथित गौरक्षकों के विरोध में हड़ताल पर हैं। महाराष्ट्र कुरैशी एसोसिएशन (मुस्लिम समुदाय का एक संगठन) ने कहा कि इन गौरक्षकों के कारण वह अपना व्यापार नहीं कर पा रहे हैं। जानवरो...