बागपत, जुलाई 21 -- गौमुख से पद यात्रा करते हुए गंगाजल लेकर दाहा गांव पहुंची कावड़ियों की टोली ने बताया कि इस बार तो इच्छा पूर्ण नहीं हो सकी, लेकिन 2026 में गौमुख जल लाकर देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को स्नान कराएंगे। अमित, सन्नू, धीरज, याशु, विजय, आकाश, सोनू आदि कावड़ियों ने बताया कि पिछले सात वर्षों से टोली के साथ गौमुख से गंगा जल लाकर रहे है। बताया कि इस बार तो हमारी इच्छा पूर्ण नहीं हो सकी, लेकिन 2026 में गौमुख से पद यात्रा से गंगाजल लाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्नान करने का संकल्प लिया है। आगे साल की अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...