दुर्ग, मई 27 -- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लव जिहाद जैसा मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसे जबरन गौमांस खिलाया गया, धर्म परिवर्तन नहीं किया तो मारपीट की गई। नाबालिग रहने के दौरान लगातार दुष्कर्म किया गया। शादी की बात कहते हुए जबरन धर्म बदलने का दबाव भी डाला गया। झूठे वादों के साथ कई साल तक शारीरिक शोषण किया गया। इस दौरान तीन बार गर्भपात भी करवाया। लड़की का आरोप है कि बालिग होने पर कुछ कागजी दस्तावेजों पर साइन करवाकर साथ रहने लगे और फिर प्रताड़ना शुरू कर दी। युवती की शिकायत पर भिलाई नगर थाना पुलिस ने पॉक्सो और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक भिलाई के हॉस्पिटल सेक्टर निवासी बादशाह खान ने पहले नाम बदलकर युवती से दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर 17 साल की उम्र से युवती का दैहिक शोषण करता रहा। ब...