शाहजहांपुर, अप्रैल 19 -- गौकशी करने वाले दो वांछित आरोपियों इमरान और तौसीफ को टेड़ी पुलिया के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। उप निरीक्षक की तहरीर पर रोजा थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। 13 अक्टूबर 2024 को रोजा थाना क्षेत्र के मंगलीपुरवा मोड़ के पास सुबह लगभग आठ बजे हरदोई जिले के मझिला थाने के सैंजना गांव निवासी इमरान की मोटरसाईकिल तुर्कीखेड़ा निवासी महेश से टकरा गई थी। बाइक पर रखा मांस गिर गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...