सीवान, जुलाई 19 -- भगवानपुर हाट,एक संवाददाता। प्रखंड के कृषि विज्ञान केन्द्र में गौपालन एवं संवर्धन विषय पर चल रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हो गया। इस प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार विशाल बतौर मुख्य अतिथि एवं भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनुभव आनंद विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस अवसर पर अतिथियों ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण किया। पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में किसानों को पांच दिन तक गौपालन सम्बन्धी विभिन्न पहलुओं जैसे उचित प्रजाति का चयन, पशु चारा में उचित खाद्य अवयवों का सही अनुपात में चयन, गाय के लिए उचित मात्रा की गणना, मछली के तालाब के लिए मवेशियों का समकलन विधि, दूध का प्रसंस्करण आदि...