विकासनगर, सितम्बर 14 -- रुद्रपुर क्षेत्र में बहने वाली बरसाती गौना नदी के उफान पर आने से दो बाइकें पानी के बहाव में फंस गई, जिससे बाइक सवारों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि आसपास कुछ स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिन्होंने बाइक सवारों को सकुशल नदी के किनारे पर पहुंचाया। नदी के उफान ने एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों की राह रोक दी है। ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण रविवार सुबह से ही गौना नदी का जलस्तर बढ़ने लगा था। दोपहर तक नदी में पानी की मात्रा बढ़ गई, जिससे दो बाइक सवार नदी के उफान में फंस गए। जबकि स्थानीय ग्रामीण नदी पार करने के लिए बहाव के कम होने का इंतजार करते रहे। प्रशासन ने लोगों से गौना नदी से आवागमन नहीं करने की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...