बगहा, फरवरी 14 -- नरकटियागंज। नरकटियागंज गौनाहा रेलखंड में एक जोड़ी और पैसेंजर ट्रेन के परिचालन की अनुमति मिली है। इसके मुताबिक 05502 नंबर की स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज से दोपहर 12.05 बजे खुलकर दोपहर 1 बजे गौनाहा पहुंचेगी। पुन: दोपहर 2 बजे 05501 पैसेंजर ट्रेन गौनाहा से प्रस्थान कर 3.10 बजे नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंचेगी। रेल प्रशासन द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि गोरखपुर कैंट से आने वाली 55096 पैसेंजर ट्रेन का विस्तार गौनाहा तक किया गया है। और गौनाहा से आने वाली पैसेंजर ट्रेन नरकटियागंज से 55039 ट्रेन बनकर बढ़नी जंक्शन के लिए प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का परिचालन आगामी 16 फरवरी से शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...