बगहा, मई 31 -- जमुनिया, एक संवाददाता। सहोदरा थाना क्षेत्र के परसा डीह गांव के समीप चर रही दो गायों को बाघ का बाघ ने शिकार किया। बाघ को देखकर चरवाहे उल्टे पांव गांव की ओर भागे। जानकारी मिलने पर ग्रामीण वहां पहुंचे तबतक बाघ दोनों गायों को मार चुका था। घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। सूचना पर टाइगर ट्रैकर की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बाघ की निगरानी में जुट गई है। रेंजर सुनील पाठक ने बताया कि टाइगर ट्रैकर को घटनास्थल पर भेकर बाघ को जंगल की ओर मोड़ने का निर्देश दिया गया है। दोनों पशुपालकों से आवेदन मांगा गया है। आवेदन मिलने पर मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी। परसा डीह के सुरेश निषाद व विश्वनाथ निषाद ने बताया शनिवार की दोपहर हमलोग गायों को चरा रहे थे। इसी दौरान बाघ झाड़ियों से निकल और ताबड़तोड़ गायों पर हमला कर दिया। हमलोग बाघ को देखकर उल्टे ...