बगहा, जून 26 -- गौनाहा, एक संवाददाता। गौनाहा प्रखंड के सहोदरा थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में सोमवार रात एक बजे तेंदुआ गांव में घुस गया। यहां एक घर में घुसकर बकरी को उठा ले गया। प्रदीप चौधरी ने बताया कि मवेशियों की आवाज पर मैं जगा और आंगन में निकला। तब देखा कि तेंदुआ आंगन में मौजद है। वह झपट्टा मार कर बकरी को मुंह में दबोचा और जंगल की ओर भाग निकला। मैंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वे रातभर जागते रहे। सुबह में सूचना पर पहुंची फॉरेस्टर रूपा सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम पहुंची। फॉरेस्टर ने बताया कि घटनास्थल पर तेंदुआ के पगमार्क मिले हैं। स्पष्ट है कि तेंदुआ गांव में पहुंचा था। वह जंगल की ओर से आया था। आवेदन मिलने पर बकरी पालक को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा...