बगहा, जनवरी 31 -- जमुनिया। ए सं । गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के जमुनिया पंचायत स्थित कंचनपुर की बेटी ज्योतिश्री कुमारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बन गांव समाज का नाम रौशन की है। उसके चयन पर प्रोजेक्ट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठईया बेतिया में कार्यरत उसके पिता बृजेश प्रसाद ने बताया की बेटी शुरू से ही एग्रीकल्चर में रुचि रखती थी। उनकी मां मीरा देवी गृहिणी होते हुए उसके पढ़ाई के अलावा कोई कार्य उससे नहीं करायी। ज्योति बिहार लोक सेवा आयोग में लिखित और इंटरव्यू परीक्षा पास कर मात्र दो सीट में पहले स्थान पर आकर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के पद के लिए चयनित हुई है। ज्योतिश्री मैट्रिक व इंटर संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय बेतिया तथा बीएससी एग्रीकल्चर भोला पासवान शास्त्री महाविद्यालय पूर्णिया से की है। ज्योतिश्री की इस उपलब्धि से उनके परिवार और गौनाहा क...