बगहा, दिसम्बर 27 -- गौनाहा/जमुनिया। गौनाहा में रील्स बनाने वाली सुफियारा खातून (25) गुरुवार देर शाम में आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पति व ससुराल वालों पर प्रताड़ना व मारपीट से आजिज आकर आत्महत्या की बात कही है। महिला की मौत से सात माह का मासूम बेसहारा हो गया। उसने दो वर्ष पूर्व शिकारपुर थाने के चांगवना के कलाम अंसारी उर्फ जुगनू से प्रेम विवाह किया था। निकाह के बाद उसे मायके में ही रखता था। एक माह पूर्व सुफियारा जबरन ससुराल पहुंच गई। यहां उसका सामना सौतन व उसके दो बच्चों से हुआ। इसके बाद वह फिर से मायके लौट आई। पिता बन्हू बैठा का इलाज कराने वह नरकटियागंज पहुंची। यहां उसका पति पहले से मौजूद था। उसने सुफियारा के साथ मारपीट की। इसके बाद ससुराल वालो ने महकौल कला स्थित मायके पहुंच कर पति व उसकी सास ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। इससे आजिज आकर उसने...