चाईबासा, नवम्बर 25 -- चाईबासा,संवाददाता। सदर प्रखंड की टोंटो पंचायत में टोंटो से अमीता जाने वाली सड़क में गौतोपा के रोरो नदी पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतू योजना के तहत करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से पुलिया का निर्माण होगा। पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को मंत्री दीपक बिरुवा ने किया। इस पुल के निर्माण से डिलियामार्चा, आचू, अमिता समेत दर्जनों गांवों के लोगों को कोल्हान आयुक्त कार्यालय व नेशनल हाईवे पथ पर सरायकेला-खरसावां आने जाने में समय की बचत होगी। कोल्हान आयुक्त कार्यालय पहुंचने में लोगों को काफी कम दूरी तय करना होगा। मालूम हो कि बरसात के दिनों में रोरो नदी का जलस्तर बढ़ जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता था। इस पुलिया के बनने से आवागमन की सुविधा होगी। लंबी मांग पूरी, गुणवत्तापूर्ण निर्माण जरूरी : मंत्री मंत्री बिरुवा ने कहा कि क्...