नई दिल्ली, जनवरी 29 -- न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में भारत को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत की ओर से सबसे बढ़िया परफॉर्मेंस शिवम दुबे का रहा। 216 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक समय पर भारत का स्कोर 85/5 था, तब शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और एक समय पर न्यूजीलैंड की टीम को मुश्किल में डाल दिया था। दुबे ने 15 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की, जो युवराज सिंह और अभिषेक शर्मा के बाद भारत के लिए किसी बल्लेबाज द्वारा जड़ी गई तीसरी सबसे तेज फिफ्टी है। हालांकि दुबे 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 65 रन बनाकर आउट हो गए और उनके पवेलियन लौटते ही टीम 165 पर सिमट गई। मैच के बाद उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को शुक्रिया कहा है, आईए जानते हैं क्यों? यह भी पढ़ें- सीरीज हारने के बाद न्यूजीलैंड ने की वापसी, चौथे ...