छपरा, मई 19 -- छपरा, हमारे संवाददाता । रिविलगंज थाना क्षेत्र के गौतम स्थान रेलवे स्टेशन से 50 मीटर दूर रेलवे निर्माण कार्य के लिए खोदे गये पानी भरे गड्ढे में सोमवार को डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। दोनों बच्चे गड्ढे के पास ही खेल रहे थे तभी उक्त हादसा हुआ। मृतक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के सटे उत्तर बसे बिंद टोली गांव निवासी चंदन बिंद के चार वर्षीय पुत्र अनिरुद्ध कुमार व इसी गांव के रहने वाले इंद्रदेव बिंद के चार वर्षीय पुत्र सीटू कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि निर्माणाधीन रेलवे के निर्माण कार्य के लिए पहले से ही खुदाई की गई थी। पहले से की खुदाई की वजह से बारिश के कारण गड्ढे में पानी भर गया था। उस गड्ढे के आसपास काफी देर से दोनों बच्चे खेल रहे थे। अनिरुद्ध व सीटू खेलते- खेलते गड्ढे में जा ग...