पटना, सितम्बर 1 -- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) गौतम कुमार सिंह ने सोमवार को बिहार स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की जिम्मेदारी संभाल ली। इसके पहले श्री सिंह नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय, झारखंड का कार्यभार संभाल रहे थे। बिहार के मूल निवासी श्री सिंह ने नाबार्ड, प्रधान कार्यालय मुंबई, उत्तरप्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ, मध्यप्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल और झारखंड क्षेत्रीय कार्यालय, रांची में विविध भूमिकाओं में प्रमुख पदों पर कार्य कर चुके हैं। उन्होंने मुंगेर और जमुई में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक (डीडीएम) के रूप में भी उत्कृष्ट काम किया है। नाबार्ड कार्यालय अनुसार, गौतम कुमार सिंह ने नाबार्ड में करीब तीन दशकों के प्रतिष्ठित कैरियर के दौरान अपने साथ ग्रामीण विकास, वित्तीय समावेशन और कृषि ...