नई दिल्ली, अगस्त 13 -- भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप ने कहा कि उनका पहला इंग्लैंड दौरा काफी सहज रहा जहां एक कोच ने खुद से ज्यादा उनपर विश्वास किया, एक कप्तान ने मुश्किल समय में साथ दिया और माहौल घर जैसा था, जबकि परिस्थितियां विदेशी मैदान से ज्यादा घरेलू मैदान जैसी थीं। आकाशदीप ने एक मैच में 10 विकेट और दूसरे में अर्धशतक लगाकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे वह रातों-रात स्टार बन गए लेकिन वह यह नहीं भूल सकते कि हेड कोच गौतम गंभीर ने ओवल में 66 रन बनाने के बाद उनसे क्या कहा था। 29 वर्षीय गेंदबाज ने पीटीआई से कहा, ''गौतम भाई ने मुझसे कहा, तुमको खुद पता नहीं तुम क्या कर सकते हो। देखो, मैं तुमसे कह रहा था कि तुम यह कर सकते हो। तुम्हें हमेशा इसी समर्पण के साथ खेलना होगा।'' उन्होंने कहा, ''गौतम भाई बहुत ही जुनूनी कोच हैं। वह हमेशा हम...